- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police)ने DSP दविंदर सिंह को हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen)के आतंकी से साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। गौर करने की बात है कि डीएसपी को किसी समय में राष्ट्रपति से मेडल (President’s Police Medal)भी मिला है। बताया जा रहा है कि डीएसपी दविदंर सिंह (DSP Davinder Singh)गाड़ी में आतंकियों के साथ सवार होकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। फिलहाल डीएसपी (DSP) से पूछताछ की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिस समय डीएसपी को गिरफ्तार किया तब वे कुलगाम ज़िले में दो आतंकियों के साथ सवार होकर जा रहे थे। पकड़े गए आतंकियों में हिजबुल का टॉप कमांडर नवीद बाबू भी शामिल है। वहीं, दूसरे आतंकी की पहचान अल्ताफ के तौर पर हुई है। इससे पहले ये आतंकी उस समय पहचान में आए थे जब एक वायरल वीडियो में वे सेब के व्यापारियों को धमका रहे थे। वहीं, पुलिस ने DSP के घर छापा मार कर दो AK-47 राइफल्स और ग्रेनेड भी बरामद किए हैं।
- Advertisement -