- Advertisement -
आजमगढ़। एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमले की जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के कब्जे में आने के बाद रिहा होकर भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन (Wg Commander Abhinandan) के नाम पर किसी शख्स ने फेक ट्विटर अकाउंट (Fake Twitter Account) बनाकर कई सारे फर्जी ट्वीट किए। जिसके वायरल होने के बाद अब आजमगढ़ पुलिस (Azamgarh Police), साइबर सेल और खुफिया विभाग को इसकी जांच के लिए लगाया गया है। इस फेक ट्विटर अकाउंट पर अभिनंदन के बायो में लिखा हुआ है, ‘भारतीय वायुसेना का वह पायलट जिसका दिल अब पाकिस्तान (Pakistan) के लिए धड़कता है’।
मिली जानकारी के मुताबिक अभिनंदन के नाम से इस ट्विटर अकाउंट को फरवरी महीने में ही बनाया गया है। शुरुआती दिनों में ही इस फेक अकाउंट में 14 सौ से अधिक फॉलोवर हो गए हैं। अभिनंदन के नाम से बने इस फेक अकाउंट के जरिए हुए ट्वीट में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पाकिस्तान की सरकार की तारीफ की गई है। इस ट्विटर अकाउंट की पोस्ट वायरल होने के बाद अब पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि एसपी सिटी कमलेश बहादुर का ने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने और इससे कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस टीम इस अकाउंट को संचालित करने वाले शख्स के बारे में जानकारी जुटा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -