Home » हिमाचल » रायपुर सहोड़ा के युवक की संदिग्ध मौत की जांच तेज हुई
रायपुर सहोड़ा के युवक की संदिग्ध मौत की जांच तेज हुई
Update: Tuesday, October 16, 2018 @ 12:09 PM
ऊना। ऊना के गांव रायपुर सहोड़ा के युवक की गुमशुदगी और मौत के मामले में
पुलिस ने जांच आगे बढ़ा दी है।
सोमवार सुबह एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने एएसपी, डीएसपी और पुलिस टीम के साथ कोटला गांव का दौरा किया।

एसपी ने मौके पर पहुंचकर क्राइम सीन क्रिएट किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इससे पहले शनिवार और रविवार को युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने
युवक की हत्या की जांच की मांग करते हुए हाईवे को जाम कर दिया था। कोटला गांव में ही लापता होने के बाद सुमित की बाइक, मोबाइल और चप्पल मिली थी और 19 दिन बाद मात्र 400 मीटर की दूरी पर जंगल में उसकी बॉडी पेड़ से लटकी हुई मिली थी।
एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि पुलिस इस मामले को लेकर नए सिरे से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा और गुनहगार को बख्शा नही जाएगा।