-
Advertisement

पाक सीमा के पास पुलिस ने पकड़ा ड्रोन, हेरोइन और हथियार भी हुए बरामद
Last Updated on January 9, 2020 by
अमृतसर। पाक सीमा के साथ लगते गांव से ड्रोन समेत भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार (Heroin and weapons) बरामद किए हैं। सीमावर्ती थाना घरिंडा ने मामले में पांच तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर (FIR) में जेल में कैद बलकार सिंह का नाम भी शामिल है। जबकि, अन्य चार आरोपियों में एक आरोपी हरियाणा का रहने वाला है जिसे अरेस्ट करने के लिए पुलिस हरियाणा (Haryana) रवाना हो चुकी है।
बता दें, पुलिस ने अटारी सेक्टर के साथ लगते गावं में ड्रोन के साथ हेरोइन व हथियार बरामद किए थे। जांच में सामने आया कि पहले से तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा रहा बलकार सिंह इसका मालिक था। पूछताछ में सामने आया कि हथियारों और हेरोइन की तस्करी में सीमावर्ती गाव के कुछ तस्कर उसका साथ दे रहे थे। अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले भी तरनतारन पुलिस को सितंबर महीने में झब्बाल में एक जला हुआ ड्रोन मिला था। इसी ड्रोन से पाकिस्तान से भारी मात्रा में हथियारों की खेप व हेरोइन सीमा के इस पार भेजी गई थी।