-
Advertisement
Himachal : जगजीवन को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति थाने तलब, BJP प्रभारी अविनाश राय खन्ना बोले- लेंगे कड़ा संज्ञान
धर्मशाला। कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र की रड़ा पंचायत में पूर्व सीपीएस (Former CPS) और कांग्रेस के पूर्व विधायक जगजीवन पाल (Jagjivan Pal) को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है। हालांकि पुलिस ने व्यक्ति को पूछताछ के बाद घर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:देखें वीडियोः बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह को देख कैसे भड़के बागवान, घेराव कर नारेबाजी भी की
जमकर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस अब इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि रड़ा पंचायत में एक विरोध प्रदेर्शन के लिए जा रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक जगजीवन पाल को थप्पड़ मारे जाने का एक वीडियो (Video) जमकर वायरल हुआ था। मीडिया में आने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया और आनन फानन में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।
हिमाचल: चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार से की बदसलूकी, जड़े थप्पड़, जाने पूरा मामला
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति से पूछताछ की है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है। बता दें कि वायरल वीडियो में पूर्व विधायक जगजीवन पाल को एक व्यक्ति ने पहले थप्पड़ (Slap) मारा फिर धक्का दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है। इस मामले में कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ता ने पूर्व विधायक से बदसलूकी की है।
बीजेपी ने मामले पर दी प्रतिक्रिया
मामले को लेकर बीजेपी का भी बयान आया है। हिमाचल अभी अभी से बातचीत के दौरान हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कड़ा संज्ञान लेने की बात कही है। बता दें कि सुलह में हुए इस थप्पड़ कांड का सियासी रंग चढ़ना शुरू हो चुका है।
कब हुई थी घटना
यह घटना तीन दिन पहले उस समय हुई थी जब जब सुलह की रड़ा पंचायत में पंचायत भवन का शिलान्यास हो रहा था। मौजूदा बीजेपी विधायक और विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin Singh Parmar) शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। शिलान्यास कार्यक्रम के संबंध में पंचायत प्रधान और बाकी सदस्यों को कोई जानकारी नहीं थी और इसी बात का जगजीवन पाल विरोध कर रहे थे। हालांकि जगजीवन पाल शिलान्यास स्थल तक पहुंचते, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया। इसी बीच जगजीवन पाल को एक शख्स ने पीछे से थप्पड़ जड़ दिया और धक्का भी दिया। बाद में जगजीवन पाल मौके पर ही धरने पर बैठ गए। पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने इस शिलान्यास का विरोध जतायाए क्योंकि ना तो पंचायत के प्रधान को इसकी सूचना दी गई थी और न ही वार्ड पंचों कों। पूर्व विधायक ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष परमार अपनी मर्जी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page