- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/ फतेहपुर। थाना फतेहपुर के तहत जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर एनसी (जीप) व बुलेट की आमने-सामने टक्कर होने से पुलिस जवान गंभीर घायल हो गया। जानकारी अनुसार जिला कांगड़ा की शाहपुर तहसील के नेरटी गांव का 20 वर्षीय युवा अर्जित धीमान पुत्र नरेश कुमार पौंग डैम के घाटी बैरियर पर ड्यूटी के लिए बुलेट पर जा रहा था। चाट्टा के समीप सामने से आ रही एनसी (जीप) से टक्कर हो गई, जिस कारण पुलिस जवान की दाहिनी टांग टूट गई। बताया जा रहा है कि एनसी (जीप) सौरभ शर्मा पुत्र सुमन शर्मा निवासी बनाल चला रहा था।
पुलिस को दिए बयान में एनसी चालक ने बताया वह तलवाड़ा से बनाल की तरफ जा रहा था। चाट्टा के समीप सड़क के एक छोर से अचानक एक गाय निकली, जिसे बचाने के चक्कर में एनसी को जैसे घुमाया कि सामने से आ रही बुलेट के साथ टक्कर हो गई। जवान को फतेहपुरमें प्रथम उपचार देने के बाद सिटी स्कैन करवाने भेज दिया गया। वहीं, थाना फतेहपुर प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले पर जांच कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -