-
Advertisement
Sirmaur और सुंदरनगर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से खाकी रख रही नजर
नाहन/ सुंदरनगर । सिरमौर से पॉजीटिव मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। अब पुलिस जिला मुख्यालय नाहन सहित पांवटा साहिब (Paonta sahib) में विशेषकर उन 6 पंचायतों में जहां पॉजीटिव आए एक जमाती की मूवमेंट रही है में ड्रोन कैमरों से नजर बनाए हुए है। अब पुलिस विभाग ने हॉटस्पॉट एरिया के तहत सील की गई पांवटा साहिब विकास खंड की आधा दर्जन पंचायतों मिश्रवाला, माजरा, पुरूवाला, भगवानपुरा, पल्होड़ी व हरिपुरखोल में विशेष रूप से ड्रोन का इस्तेमाल कर चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों का पालन ना करने पर 4 सब्जी विक्रेताओं पर FIR
इन पंचायतों में पॉजीटिव व्यक्ति का संपर्क रहा है। इस वजह से इन पंचायतों में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया गया है। किसी भी तरह की ढील यहां न देकर लोगों को घर-घर में ही आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करवाई जा रही है। वहीं, जिला मुख्यालय नाहन में भी पुलिस ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रही है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब विकास खंड की 6 पंचायतों को पूरी तरह से सील किया गया है।