-
Advertisement
हिमाचल की तस्वीर और तकदीर बदलेगी राष्ट्रीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिताः डीजीपी कुंडू
ऊना। हिमाचल प्रदेश पुलिस की मेजबानी में 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जिला ऊना के अंदरोली स्थित गोविंद सागर झील में किया जा रहा है। 2 से 6 मार्च तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर डीजीपी संजय कुंडू ने क्रीडा स्थल का दौरा किया। जबकि बुधवार शाम को उन्होंने इस प्रतियोगिता के संबंध में तमाम जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी।
अंदरौली में 2 मार्च से शुरू होगी पुलिस की राष्ट्रीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिता
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि प्रतियोगिता का शुभारंभ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री द्वारा 2 मार्च को किया जाएगा जबकि इसके अतिरिक्त 6 मार्च को प्रतियोगिता के समापन पर प्रदेश के खेल एवं युवा सेवाएं मामले और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए यह हर्ष का विषय है कि भारत सरकार और ऑल इंडिया पुलिस खेल कंट्रोल बोर्ड द्वारा इस बड़ी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी प्रदेश पुलिस को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि गोविंद सागर झील के इस क्षेत्र का चयन प्रतियोगिता को इस लिए भी किया गया है क्योंकि यहां पर स्टिल वाटर उपलब्ध है।
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के साथ-साथ जल स्रोतों की पर्याप्त उपलब्धता है हालांकि इसके बावजूद यहां पर वाटर स्पोर्ट्स आयोजित नहीं हो पाई लेकिन अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता के बाद इस क्षेत्र में भी प्रदेश को एक बड़ा फ्लिक मिलने वाला है। डीजीपी ने कहा कि अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता में देश भर से 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का केवल मात्र यही उद्देश्य है कि इसके बाद हिमाचल प्रदेश में जल क्रीड़ा को बढ़ावा दिया जा सके।