- Advertisement -
मंडी। पंडोह में बीबीएमबी ( BBMB) की गुमटी में आग लगने से पुलिस जवान जिंदा जल( Police personnel burnt alive) गया जबकि दो अन्य पुलिस जवान घायल हो गए हैं। हादसा आधी रात को हुआ बताया जा रहा है। मृतक की पहचान संतोष कुमार पुत्र स्व. श्रवण सिंह निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। संतोष कुमार फोर्थ आईआरबीएन में तैनात था और पिछले कुछ समय से पंडोह स्थित बीबीएमबी के पीवीटी स्विच यार्ड में बतौर ईंचार्ज अपनी सेवाएं दे रहा था।
- Advertisement -