- Advertisement -
मंडी। थर्ड बटालियन पंडोह के पुलिस (Police) कर्मी ने बस में सोने चांदी और नकदी से भरे बैग को सुरक्षित उसकी मालकिन तक पहुंचाकर ईमानदारी दिखाई है। मामला दो दिन पहले का है। बेगमा देवी पत्नी गंगा राम निवासी गांव दरल डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी पंडोह से मंडी की तरफ बस (Bus) में सफर कर रही थी। इसी बस में थर्ड बटालियन पंडोह का कर्मी हेमंत कुमार भी सफर कर रहा था। महिला जब बस से उतरी तो अपना बैग ले जाना भूल गई। हेमंत कुमार ने इस बैग को सुरक्षित अपने पास रख लिया और वापस थर्ड बटालियन पहुंचकर उप-समादेशक बलवीर सिंह के पास जमा करवा दिया।बैग में सोने (Gold)-चांदी के आभूषण और 7300 रुपये नकदी थी। सभी की कीमत करीब ढ़ाई लाख रुपये थी। बैग में महिला के फोटो थे, जिसके आधार पर हेमंत कुमार ने उक्त महिला की तलाश शुरू की और अगले ही दिन महिला को कार्यालय बुलाकर यह बैग उसके हवाले कर दिया। इस ईमानदारी के लिए बेगमा देवी और उप-समादेशक बलवीर सिंह ने हेमंत कुमार का आभार जताया है। वहीं, थर्ड बटालियन पंडोह की समादेशक द्वारा हेमंत कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- Advertisement -