-
Advertisement
Chamba: पुलिस चौकी सिहुंता और हटली बैरियर का स्टाफ Quarantine पर भेजा, नया तैनात
शिमला। जिला चंबा के भटियात विस क्षेत्र की सिहुंता चौकी और हटली बैरियर के स्टाफ को क्वारंटाइन (Quarantine) में रखा गया है। उनकी जगह नया स्टाफ तैनात किया है। यह जानकारी हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी (DGP SR Mardi) ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले थुलेल क्वारंटाइन सेंटर में रखा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आया है। यह पंजाब डेरा बस्सी से चंबा पहुंचा था। हटली बैरियर पर पुलिस कर्मियों से उलझने के चलते उसे अन्य के साथ पुलिस चौकी सिहुंता ले जाया गया था। जहां पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः कल आए तीन नए मामलों के साथ Himachal में 21 हुए एक्टिव केस
अब यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके चलते सिहुंता चौकी और हटली बैरियर के स्टाफ को क्वारंटाइन पर भेजकर नया स्टाफ तैनात किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस वालों उलझकर अपने घर जाने की जिद्द ना केवल उनके लिए बल्कि समाज के लिए भी ठीक नहीं है। यह कोई बहादुरी का काम नहीं है। बता दें कि पिछले कल सिहुंता क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था। यह व्यक्ति 27 मार्च को पंजाब (Punjab) के डेराबस्सी से जैसे तैसे चंबा बॉर्डर पर पहुंचा था। दो अप्रैल को इसे क्वारंटाइन पर थुलेल में रखा गया था।