- Advertisement -
नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) के बाहर वकीलों और पुलिस जवानों के बीच चल रही भिड़ंत को लेकर मामला काफी गर्मा गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय (Delhi Police Headquarters) के बाहर सुबह से पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक नाराज पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से परीक्षा की घड़ी है लेकिन ये हमेशा से रही हैं।
हमने तरह-तरह की परिस्थिति को हैंडल किया। परिस्थिति उस दिन के हिसाब से सुधर रही है। तो इस स्थिति को हम परीक्षा की तरह मानें और जो जिम्मेदारी हमें दी गई है उसे हम संभालें और कानूनी की रखवाली करें। हमारे लिए ये अपेक्षा की भी घड़ी है। हमसे सरकार और जनता अपेक्षा करती है और हमने उसे हमेशा पूरा किया वैसे आगे भी करें।’
पुलिस कमिश्नर (Police commissioner) ने प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों से ड्यूटी पर लौटने की अपील की लेकिन उनके पूरे भाषण के दौरान जबरदस्त नारेबाजी जारी रही। नारों के बीच पुलिस कमिश्नर को वापस लौटना पड़ा। कमिश्नर की अपील के बाद भी पुलिस मुख्यालय के बाहर बैठे जवान डटे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के कई जवान अपने परिवार के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों के परिजनों ने नरेला में सड़क जाम कर दी है और प्रदर्शन कर रहे हैं।
- Advertisement -