- Advertisement -
यूपी के गाजियाबाद जिले से लोनी थाना पुलिस ने नामी कंपनियों की नकली किताबें छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस ( Fake book printing press)पकड़ी है। ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में मारे गए छापे में स्पैक्ट्रम बुक्स , मैगग्राहिल, केडी पब्लिकेशन, क्रॉनिकल बुक्स, यूपीएसपीडी , ओरिएंट ब्लैक स्वान समेत अन्य नामी कंपनियों की करीब चार करोड़ नकली किताबें भी बरामद हुई है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने प्रेस को सील कर दिया है और प्रेस चलाने वाले को गिरफ्तार ( Arrest) किया है।
बताया जा रहा है कि नकली किताब छापने का यह धंधा धार्मिक किताब छापने की आड़ में चलरहा था। इस प्रेस में नामी कंपनियों की किताबें जिनकी बाजार में कीमत 500 रुपए हैं, उनको 200 रुपए में बेचा जाता था। इस प्रेस को चलाने वाला गुल मोहम्मद खुद 12 वीं पास है और वह दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है। नकली किताबें छापने का ये धंधा पिछले एस साल से चल रहा था और प्रेस में ही छपाई से लेकर पैकिंग तक का सारा काम होता था। इस प्रेस में छापे के दौरान स्पैक्ट्रम बुक्स , मैगग्राहिल, केडी पब्लिकेशन, क्रॉनिकल बुक्स, यूपीएसपीडी , ओरिएंट ब्लैक स्वान समेत सहित कई नामी कंपनियों की नकली किताबें भी मिली है। इन किताबों की कीमत करोड़ों रुपए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रेस का संचालक पहले कंपनी की असली किताब खरीदता था, फिरउसी से कंटेट लेकर अपनी प्रेस में छापता था। इसके बाद किताबों पर नकली होलोग्राम लगाकर हूबहू तैयार किया जाता था। बाजार में खरीददार को भी असली व नकली में फर्क महसूस नहीं होता था। आरोपी पटना लखनऊ समेत देश के कई हिस्सों में ये किताबें बेचता था। साथ ही वह ऑनलाइन भी किताबें बेचा था। कुछ दिनों पहले पटना में मारे गए छापे के बाद आरोपी के बारे में पता चला और फिर ट्रानिका सिटी में कार्रवाई की गई।
- Advertisement -