- Advertisement -
कुल्लू। पुलिस को नशे का कारोबार करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने जिला मुख्यालय कुल्लू (Kullu) के ढालपुर में एक मकान में छापेमारी के दौरान चरस के साथ-साथ लाखों की नकदी(Cash) और ऐसे दस्तावेज बरामद किए हैं जो व्यक्ति के निजी फाइनांसर (Financer) की तरफ इशारा करते हैं।
एसपी (SP) कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुल्लू अशोक कुमार की टीम ने वेद राम के घर में छापेमारी (Raid) की और चरस व नकदी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान 280 ग्राम चरस, जिसमें 270 ग्राम अलग लॉकर में रखी थी और 10 ग्राम चरस छोटे-छोटे टुकड़ों में उस कमरे में रखी हुई थी, जिससे व्यक्ति चरस पीने वालों के लिए उपलब्ध करवाता था। इसके अलावा 8 लाख 24 हजार, 125 रुपए की नकदी भी बरामद की है। इसमें 5, 10, 20, 50, 100, 500, 2000 रुपए के नोटों के अलावा 10 रुपए के सिक्के काफी मात्रा में बरामद किए हैं।
साथ ही चरस तोलने के लिए रखी गईं 5 इलेक्ट्रॉनिक मशीनें, 45 रोलिंग पेपर, उच्च गुणवत्ता वाले 26 फिल्टर, 3 छोटे हुक्के बरामद भी किए हैं। वहीं, आरोपी के पास से 4 लाख के ऐसे आभूषण बरामद किए हैं जो लोगों द्वारा गिरवी रखे गए हैं। इन आभूषणों (Jewelry) को अलग-अलग रखा गया था और इनके साथ उन लोगों के नामों की चिट भी मिलीं हैं, जिनसे ये आभूषण लिए गए हैं।
तीन वाहन ऐसे बरामद किए हैं, जिनके दस्तावेज भी उसने अपने पास रखे हैं और वाहन किसी और के नाम के हैं। जिस व्यक्ति को पुलिस ने चरस और नकदी के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है, उसके अलग-अलग बैंकों के सेविंग खाते में 16 लाख रुपए पाए गए हैं। इनमें 12 लाख की एफडी और 4 लाख की एलआईसी के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई लोगों के साथ किए गए वित्तीय समझौते से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इतना ही नहीं कई लोगों के साथ भूमि का इकरारनामा भी किया गया है। कई ऐसे चेक भी बरामद किए हैं जो लोगों से लिए गए हैं और खाली चेकों पर उनके हस्ताक्षर ही किए गए हैं। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान मकान के एक कमरे में 8 लोगों को भी पकड़ा, जो यहां चरस खरीदने आए थे और उनसे पूछताछ चल रही है।
- Advertisement -