- Advertisement -
ऊना। ऊना पुलिस ने डीएसपी अशोक वर्मा के नेतृत्व में ऊना से मेहतपुर रोड पर अवैध शराब की बिक्री को लेकर दुकानों, ढाबों व ठेकों के साथ चल रहे अहातों पर दबिश (Raid) दी। पुलिस (Police) की रेड से शराब माफिया में हड़कंप सा मच गया। डीएसपी ने शराब के ठेकों के दस्तावेज भी जांचे जबकि बिना अनुमति चल रहे अहातों का शटर डाउन (Shutter Down) करवाया।
इस दौरान पुलिस ने बहडाला में एक दुकान से अवैध शराब भी बरामद की जिस पर दुकानदार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। डीएसपी अशोक वर्मा ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों, ढाबों व शराब के ठेकों का निरीक्षण किया। पुलिस की रेड देखकर कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानें बन्द करना ही मुनासिफ समझा। पुलिस ने जगह जगह दुकानों में छापेमारी की।
- Advertisement -