- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। कांगड़ा जिला के एक युवक से जोगिंद्रनगर में पुलिस ने 88 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई जयचंद पुलिस के अन्य कर्मचारियों के साथ अप्रोच रोड़ में नाके पर थे तो शानन पावर हाउस की तरफ से एक युवक आया, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 88 ग्राम चरस बरामद हुई। मंडी के एसपी अशोक कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव लाहड़ डाकघर बीड़ जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि एएसआई जयचंद मामले की जांच कर रहे हैं।
कुल्लू। पुलिस का नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। बजौरा चेक पोस्ट पर 21 वर्षीय गगनदीप जयपुर राजस्थान निवासी से तलाशी के दौरान 313 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल बहादुर सिंह गश्त पर थे। इसी दौरान मनाली से हरियाणा जा रही बस को गश्त के दौरान तलाशी के लिए बस में चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति की जेब से 313 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चरस तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू कर दी है।
- Advertisement -