-
Advertisement

ऊना: जमीनी विवाद पर दो गुटों में हुआ संघर्ष, 31 लोगों पर क्रॉस केस दर्ज
Last Updated on January 13, 2020 by Deepak
ऊना। शहर के करीबी गांव लोअर कोटला कलां में जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर दो गुटों में संघर्ष हो गया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप जड़े हैं। जिसके चलते पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस केस (cross case) दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतरलब है कि दोनों पक्षों से करीब 31 लोगों को इस क्रॉस केस में आरोपी बनाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लोअर कोटला कलां निवासी दर्शन लाल ने 19 लोगों के खिलाफ उसके व उसके पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप जड़ा है।
यह भी पढ़ें :- Big Breaking: हिमाचल BJP President का इंतजार खत्म,Jai Ram ने कर दिया क्लीयर पूरा मामला
उधर, दूसरे पक्ष से इसी गांव के राम स्वरूप ने 12 लोगों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप जड़ते हुए थाना सदर में तहरीर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में थाना ऊना के तहत लोअर कोटला निवासी दर्शन लाल की शिकायत के आधार पर 19 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 147, 148 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष से इसी गांव के निवासी राम स्वरूप की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ 147, 148 व 323 के तहत एफआईआर दर्ज की की गई है। मारपीट की इस घटना के संबंध में क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है।