-
Advertisement
सावधान! बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले ,अनजान वेबसाइटों से चूना लगा रहे शातिर
हमीरपुर। कोविड काल में जब बाजार बंद हैं तो लोग ऑनलाइन खरीददारी ( online shopping)को तवज्जो दे रहे है। यही कारण है कि ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं। हमीरपुर का एक युवक ऑनलाइन ठगी ( online fraud)का शिकार हो गया है। बीते सप्ताह हमीरपुर के एक युवक ने 17 हजार रुपये का भुगतान कर मोबाइल फोन( mobile phone) मंगवाया, लेकिन घर पर जब डिब्बा खोला तो उसमें प्याज निकले थे। तीसरे मामले में बड़सर में ढाई लाख रुपए के सीमेंट ब्लाक्स मंगवाने में भी ठगी हुई थी। ताजा मामले में हमीरपुर के वार्ड नंबर छह निवासी रोहित ठाकुर ने ऑनलाइन शॉपिंग कर आठ सौ रुपये में तीन फुल बाजू की कमीजें मंगवाई थीं। रोहित ने यह ऑर्डर छह जून को दिया था, लेकिन गत दिवस जब एक कुरियर कंपनी ने उसे पार्सल दिया तो उसमें दो कमीजें निकली और वह भी फटी व पुरानी थीं। दोनों कमीजें काफी पुरानी और कॉलर फटे हुए थे। एक कमीज फुल बाजू और दूसरी आधी बाजू थी। जबकि ऑर्डर और पेमेंट तीन कमीजों की दी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Himachal : विदेश में नौकरी का दिया लालच, दो शातिरों ने 16 युवाओं से ठग लिए लाखों रुपये
रोहित कुमार ने कुरियर कंपनी( Courier company) के डिलीवरी करने वाले कर्मी से बात की तो उसने बताया कि उनका काम केवल माल पहुंचाना है। जहां से आपने ऑनलाइन शॉपिंग की है, माल की शिकायत के बारे में उनसे संपर्क करें। रोहित ठाकुर ने कहा कि वह इस बारे में पुलिस और कंज्यूमर फोरम में शिकायत करेंगे। एसपी हमीरपुर कार्तिकेन गोकुल चंद्रेन ने बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन ठगी मामले में एफआईआर(FIR) दर्ज कर ली है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। उन्होंने बताया कि आनलाइन माध्यम से लोगों वेबसाइट पर सामान मंगवाने के लिए पूरी तरह से पड़ताल करके ही पैसों को खर्च करना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सचेत रहे और अनजान वेबसाइटों के माध्यम से कभी भी बैंक डिटेल या पैन डिटेल का सांझा न करें ताकि इस तरह ठगी से बचा जा सकें ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…