युवती की जबरन शादी के बाद रेप मामले में केस
Update: Tuesday, October 16, 2018 @ 8:13 PM
सुंदरनगर। उपमंडल सुंदरनगर के कपाही क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती की जबरदस्ती शादी के बाद रेप मामले में आरोपी के खिलाफ मंगलवार को दुष्कर्म का मामला दर्ज हो गया है। पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल भी करवा लिया है।

गौरतलब है कि सोमवार को पीड़ित ने अपनी माता व परिवार संग मंडी एसपी के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में पीड़िता की माता ने बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत कठयांहू के गांव जनलग निवासी काकू व उसके रिश्तेदारों द्वारा मिलकर अपहरण, दुष्कर्म करने के बाद जबरदस्ती शादी करवाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़िता की माता ने कहा कि उसकी बेटी ने उसे बताया की उसे किसी नशीले पदार्थ का सेवन करवाया गया था और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। 12 अक्तूबर को होश आने पर वह जंगल के रास्ते भाग कर अपने रिश्तेदारों के पास पहुंची। वहीं, एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवती के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के अंतर्गत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच जारी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।