- Advertisement -
चंबा। जिले के चुराह क्षेत्र में नाबालिग की मौत (Death) पर आत्महत्या (Suicide) का मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं पाई गई है। जहां छात्र ने फंदा लगाकर अपनी जान दी है, वो गौशाला घरों से घिरी है। घटना करीब 6 बजे हुई तथा पुलिस थाना तीसा की टीम रात को मौके पर पहुंच गई थी। दीपक के डिप्रेशन (depression) में होने की बात सामने रही है। जानकारी के अनुसार वो पिछले दो दिन से स्कूल नहीं गया था। डीएसपी सलूणी ने आज मौके पर पहुंच कर घटना की पड़ताल की।
सूत्रों के अनुसार मेडिकल में भी फंदा लगाकर जान देने की बात सामने आई है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) आना अभी बाकी है। नाबालिग के पिता ने हत्या (Murder) का शक जताया था। पुलिस की जांच में भी आत्महत्या की बात सामने आई है। इसके आधार पर पुलिस 174 के तहत कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सलूणी रामकरण राणा ने बताया कि पुलिस को मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे हत्या का मामला लगता हो। उन्होंने बताया कि घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया है। गौर हो कि चुराह घाटी की बघेईगढ़ पंचायत के कठवाड़ गांव में दसवीं कक्षा में पढ़ाने वाले छात्र दीपक ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया था। नाबालिग दिव्यांग था तथा उसके दोनों पैर मुड़े हुए थे।
- Advertisement -