- Advertisement -
नई दिल्ली। महिलाओं को वेश्यावृति के धंधे में धकेलने के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में दिल्ली के रेड लाइट इलाके (Red light area) में जीबी रोड पर असम की एक महिला को पुलिस और महिला आयोग की संयुक्त टीम ने मुक्त करवाया। करीब एक महीने पहले महिला को धोखे से कोठे पर बेच दिया गया था। महिला की सात साल की बेटी को बंधक (Hostage) बनाकर उससे जबरन वेश्यावृति करवाई जा रही थी। पीड़िता ने किसी तरह पुलिस व महिला आयोग को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में छापामारी की गई।
पुलिस ने जबरन वेश्यावृति (Prostitution) कराने के आरोप में कोठा नंबर-40 की संचालिका महिमा (35) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मामले में फरहा और दीपक नामक एक युवक की तलाश है। मध्य जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता परिवार के साथ असम में रहती थी। पीड़िता के पहले पति की मौत हुई तो उसने दूसरी शादी कर ली। पहले पति से पीड़िता को सात साल की बेटी है। करीब एक माह पूर्व पीड़िता के पति का दोस्त दीपक उसे नौकरी (Job) दिलवाने की बात दिल्ली ले आया। यहां उसने पीड़िता को फरहा नामक महिला को धोखे से बेच दिया।
पीड़िता से कहा गया कि उसकी बेटी को हॉस्टल (Hostel) में रखकर पढ़ाया जाएगा, लेकिन ऐसा नही हुआ। आरोपियों ने उसकी बेटी को बंधक बना लिया। कोठे की संचालिका महिमा पीड़िता से जबरन वेश्यावृति करवाने लगी। विरोध करने पर उसकी बेटी को मारने की धमकी दी जाती थी। पीड़िता ने किसी तरह पुलिस को मामले की सूचना दी।
- Advertisement -