बजौरा के पास जीप से देवदार के 10 Sleepers बरामद, तस्कर फरार
Update: Monday, May 7, 2018 @ 11:01 AM
कुल्लू। भुंतर पुलिस ने बजौरा के पास एक जीप से देवदार के 10 स्लीपर बरामद किये हैं। पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले ही तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सब्जी मंडी भुंतर के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान सामने से आ रही एक जीप जब चैकिंग के लिए रोका तो चालक ने जीप को दौड़ा दिया और बजौरा से थोड़ा आगे जाकर गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने वाहन और उसमें ले जाए जा रहे 10 स्लीपरों को अपने कब्जे में ले लिया। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस फरार वाहन चालक और तस्करों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।