कुल्लू में देवदार के 19 स्लीपर बरामद, चालक फरार
Update: Thursday, November 29, 2018 @ 10:10 AM
कुल्लू। कुल्लू पुलिस ने पाराहाल पंचायत, गांव चमारली के पास में अवैध देवदार के स्लीपर बरामद किए हैं। पुलिस ने स्लीपर सहित टैंपो को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, वन विभाग की महाराजा कोठी में भूपिल कुमार अपनी टीम के साथ रात 2 बजे गश्त पर थे। तभी एक टैंपो में ले जाए जा रहे 19 देवदार के स्लीपर बरामद किए गए। टैंपो का चालक घटनास्थल से फरार है। वन विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्लीपरों सहित टैंपो नम्बर एचपी 34 डी- 5503 को अपने कब्जे में ले लिया और फरार चल रहे तस्करों की तलाश शुरू कर दी। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि इस मामले पुलिस ने इंडियन फॉरेस्ट एक्ट 41,42 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई इंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।