- Advertisement -
ऊना। डीएसपी हरोली कुलविंदर सिंह ने शनिवार रात रेत माफिया के ठिकानों पर छापेमारी की। हिमाचल-पंजाब की सीमा पर संतोषगढ़ में स्वां नदी के किनारे मारे गए छापे अवैध खनन में जुटे 2 ट्रक, 2 ट्रैक्टर, एक टिप्पर और एक जेसीबी सहित कुल 6 वाहनों को जब्त किया है। पुलिस टीम को देख कर सभी वाहनों के चालक अंधेरे का फायदा उठाते फरार हो गए।
डीएसपी हरोली को पिछले काफी समय से संतोषगढ़ में स्वां नदी में माफिया द्वारा खनन करने की सूचना मिल रही थी। इस पर वे आधी रात को टीम सहित स्वां नदी में पहुंच गए। पुलिस को देख खननकारी वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए, जिनकी काफी देर तक तलाश भी की गई। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है।
करीब एक सप्ताह पहले भी हरोली क्षेत्र के बेला-बाथड़ी में डीएसपी कुलविंद्र ने दबिश देकर खनन में संलिप्त करीब 8 वाहनों को कब्जे में लिया था। डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्वां नदी संतोषगढ़ में दबिश दी, जहां से करीब आधा दर्जन वाहन जब्त किए हैं।
- Advertisement -