Home » पंजाब •
Latest News » कत्ल के लिए भेजी जा रहीं गायों का कंटेनर पकड़ा, स्मगलरों से पूछताछ जारी
कत्ल के लिए भेजी जा रहीं गायों का कंटेनर पकड़ा, स्मगलरों से पूछताछ जारी
Update: Thursday, December 27, 2018 @ 1:21 PM
हिसार। पंजाब पुलिस ने गायों से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है। इन
गायों को तस्करी के जरिए कत्ल के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने 13 गायों को गौशाला पहुंचाया है। पुलिस कंटेनर मालिक और गायों के साथ पकड़े गए स्मगलरों से पूछताछ कर रही है।
गोपुत्र सेना को देर रात सूचना मिली थी कि सिरसा की तरफ से एक बंद
बॉडी कंटेनर में 13 गायों को भरकर दिल्ली की ओर वध के लिए ले जाया जा रहा है। गोपुत्र सेना ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और टीम बनाकर कंटेनर को पकड़ने के लिए कार्रवाई की। तलाशी के दौरान कंटेनर से ठूंस-ठूंसकर भरी गई 13 गायों को बरामद किया गया। गाड़ी में गोवंश के साथ-साथ तीन
तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिनके नाम नौशाद, कलवा कुरैशी और इस्लाम हैं। जब गाड़ी खोली गई तो एक गाय गाड़ी से कूदकर भाग भी गई। गोरक्षकों के दल ने पुलिस से मांग की है कि गो-तस्करों पर
गोवंश और संवर्धन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।