-
Advertisement
पांवटा साहिब में 1.209 किग्रा चरस समेत दो आरोपी गिरफ्तार
पांवटा साहिब। एएनटीएफ सीआईडी शिमला (ANTF CID Shimla) की टीम ने बद्रीपुर जामनीवाला सड़क पर चरस (Heroine) की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत पांवटा थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार एएनटीएफ(एफयू) सीआईडी के मुख्य आरक्षी रामकुमार की टीम शिमला से सराहां होकर पांवटा के पहुंची थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप एचपी-08-5417 बद्रीपुर जामनीवाला रोड़ के किनारे खड़ी है। वाहन सवारों के पास नशीले पदार्थ तस्करी की सामग्री हो सकती है। टीम द्वारा वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को पूछने पर कमल सिंह निवासी गांव डाकघर धार चांदना और गोपाल सिंह निवासी धार चांदना तहसील कुपवी, जिला शिमला बताया। वाहन की तलाशी (Search) करने पर एक बैग से 1.209 किग्रा चरस बरामद की गई, जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है।