- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। आढ़तियों के बागवानों से ठगी मामले में पुलिस एसआईटी (SIT) ने जांच तेज कर दी है। एसआईटी (SIT) ने बेंगलुरु के आढ़ती और शिमला (Shimla) जिला के पांच आढ़तियों से पूछताछ की। एसआईटी ने बेंगलुरु से एक आढ़ती को शिमला तलब किया था। आढ़ती करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। आढ़ती को एक हफ्ते के अंदर बागवानों की देनदारियां चुकाने के लिए कहा है। वहीं, जिला शिमला के पांच आढ़तियों को भी एक सप्ताह के भीतर बागवानों की देनदारियां चुकता करने के लिए कहा है। एसआईटी ने आढ़तियों को दो टूक कहा है कि तय समय पर पैसे जमा नहीं करने की स्थिति में गिरफ्तारी (Arrest) को तैयार रहें।
इसके अलावा एसआईटी (SIT) ने जिला शिमला के नारकंडा में बागवानों से ठगी करने वाले एक आढ़ती को भी तलब किया है। आढ़ती को नोटिस जारी कर पांच अगस्त को शिमला बुलाया है। इस आढ़ती ने कोटखाई के एक बागवान के 11 लाख रुपए जमा नहीं किए हैं। बागवान बालानंद चंदेल ने एसआईटी (SIT) के पास पहुंचकर बकाया राशि दिलाने की गुहार लगाई थी। बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली के आढ़तियों से पूछताछ हुई थी। आढ़तियों को एसआईडी (SIT) ने दिल्ली से शिमला तलब किया था। एसआईटी (SIT) ने अभी तक तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपी रिमांड पर हैं।
आढ़तियों ने बागबानों के करीब दो करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपए डकारे हैं। एसआईटी ऐसे आढ़तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। एपीएमसी (APMC) के पास कमीशन एजेंटों द्वारा राशि नहीं देने के 101 मामले वर्ष 2018-19 में पंजीकृत हुए हैं। कमीशन एजेंटों के पास का 2.15 करोड़ से अधिक की राशि लंबित हैं।
- Advertisement -