नशे के सौदागरों के ठिकाने पर पुलिस की दबिश, स्मगलर पहले ही अलर्ट
Update: Saturday, October 6, 2018 @ 10:46 AM
नाहन। उपमंडल पांवटा के माजरा क्षेत्र में पुलिस, एसआईयू, सीआईडी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा माफिया के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर रेड की। लेकिन, नशा माफिया पुलिस से चार कदम आगे निकले। जिसके चलते पुलिस को तलाशी के दौरान कुछ हाथ नहीं लगा। टीम के साथ खोजी कुत्ता भी मौजूद था, लेकिन वह भी पुलिस के लिए बेअसर साबित हुआ।

जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस थाना के तहत इंडियन टेक्नोमेक उद्योग के नजदीक गांव मेलियों में ढाबा संचालक व धौलाकुआं में पॉलिटेक्निक कॉलेज से कुछ दूरी पर महिला के घर सहित आधा दर्जन ठिकानों पर स्मैक, चरस व अन्य नशा सामग्री की तलाश में डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पूरे पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की गई। मगर पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि उक्त जगहों पर पिछले काफी सालों से नशे का धंधा किया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने यह छापेमारी की।
ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस की इस रेड की नशा माफिया को पहले ही भनक लग चुकी थी। लिहाजा पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। उधर, माजरा थाना के एसएचओ मोहर सिंह ने बताया कि कुछ ठिकानों पर रेड की गई, लेकिन किसी भी तरह की नशे की सामग्री नहीं मिली।