- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भय का माहौल है। संभावित खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन (Lockdown) पर रखा गया है। इस बीच लोगों के मूवमेंट पर भी रोक लगाई गई है। देश भर के लोगों से अपने-अपने घरों के भीतर रहने की अपील की जा रही है। हालांकि इस सब के बावजूद लोग सरकार के दिशा निर्देशों का उतनी गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं। इसी तरह का मामला शुक्रवार दोपहर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर (UP-Delhi Border) से सामने आया। जहां पर पुलिस ने दिल्ली आ रही एक बस को रोका। इस बस में 14 जापानी टूरिस्ट (Japanese Tourists) थे।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि बस को रोक लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं बस ड्राइवर का कहना है कि मैंने इन सभी टूरिस्ट को ऋषिकेश में एक योग केंद्र से उठाया और पहाड़गंज में उन्हें छोड़ने के लिए कहा गया। मुझे नहीं पता कि क्या उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। बस पकड़ाने के बाद से माना जा रहा है कि इन सभी जापानी पर्यटकों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। उसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी कि वह भारत कब आए हैं। अगर इनमें से किसी में भी कोरोना के सिम्टम्स मिलते हैं तो फिर सभी लोगों को क्वारनटीन किया जाएगा। टूरिस्ट के साथ ही बस ड्राइवर को भी क्वारनटीन किया जा सकता है।
- Advertisement -