- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर में युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने आरोपियों को थाने में तलब किया है। मामले को लेकर चार माह पहले सुंदरनगर थाना में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। सरकाघाट बुजुर्ग क्रूरता मामले के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर कुछ वीडियो वायरल हो रहे थे जिसमें धर्म के नाम पर कुछ नशेड़ी युवकों पर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा। पुलिस ने मामले की जांच में पाया गया था कि ये मामला चार माह पुराना है और शिकायतकर्ता और आरोपियों के बीच उपजे विवाद के बाद क्रॉस एफआईआर (Cross FIR) दर्ज हुई हैं।
सुंदरनगर नगर परिषद के बनायक वार्ड से तनुज शर्मा निवासी ने बताया था कि पिछले लंबे से यह धंधा कुछ नशेड़ी किस्म के युवकों द्वारा चलाया जा रहा है। तनुज ने बताया कि यह लोग क्वारी माता मंदिर और गुगा जंदपीर मंदिर में अक्सर ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उनके परिवार व रिश्तेदारों से यह पहले भी जानलेवा हमला कर चुके हैं, जिसकी पुलिस थाना सुंदरनगर (Police Station Sundernagar) में विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज है। वहीं, दूसरे पक्ष ने गौरव सेन ने कहा था कि तनुज शर्मा द्वारा उन्हें और अन्य लोगों को जबरदस्ती इस सब में फंसाया जा रहा है। तनुज शर्मा ने उन्हें अपने घर पर भोज के लिए बुलाया था और मौका देखकर झूठे मामले में फंसा दिया। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो को वायरल किया गया है, वह क्वारी माता मंदिर का है और इसमें एक लड़का देव खेल में था। उन्होंने सिर्फ उस लड़के को संभाला है और उस समय तनुज शर्मा वहां मौजूद नहीं था।
- Advertisement -