-
Advertisement
हिमाचल: Curfew में ढील मिली तो बिना Mask घूमते नजर आए युवा, पुलिस ने टी-शर्ट उतरवाई
ज्वालाजी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया है। हालांकि जिन इलाकों से कोरोना संक्रमण के काम मामले सामने आए हैं, वहां पर प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधा के लिए कर्फ्यू में कुछ ढील दी जा रही है। वहीं कुछ युवा इस प्रशासन द्वारा दी गई ढील में लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिले के उपमंडल ज्वालामुखी से सामने आया। जहां पर शुक्रवार सुबह कर्फ्यू में ढील के दौरान लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वाले कुछ युवाओं को पुलिस ने खूब सबक सिखाया।
यह भी पढ़ें: भुंतर सब्जी मंडी में उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, नहीं पहने जा रहे Mask
मिली जानकारी के अनुसार कर्फ्यू में ढील के दौरान बिना मास्क घूमते पकड़े गए युवक को पहले तो पुलिस ने अपना मुंह ढकने को कहा। जो आनाकानी करने लगे, उनकी पहनी हुई टी-शर्ट उतरवाकर इससे मास्क बनाकर मुंह पर पहनावा दिया। इसके बाद युवा भागते-भागते मेडिकल स्टोर पहुंचे और मास्क खरीदकर पहना। गौरतलब है कि प्रदेश में अब मास्क पहनना आवश्यक कर दिया गया है। मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करने के साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा है। प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से ना निकलें, अगर कर्फ्यू ढील में जरूरी काम के लिए बाहर आते हैं तो मास्क का प्रयोग जरूर करें व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।