- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना (Una) के पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत जक्खेवाल में घर के बाहर खड़ा एक ट्रक (Truck) चोरी हुआ था। मामले को लेकर ट्रक मालिक ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत (Complaint) के कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने ना केवल ट्रक को ढूंढ निकाला, बल्कि ट्रक चोर (thief) को भी काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी कुठारबीत के रूप में हुई है। पुलिस ने सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अवतार चंद निवासी जखेवाल ने बताया कि शुक्रवार रात को अपने घर के बाहर ट्रक खड़ा किया था।
शनिवार सुबह देखा तो घर से ट्रक गायब था। उन्होंने बताया कि ट्रक को आस-पास सहित गांव में भी तलाश करने के साथ-साथ लोगों से पूछा, लेकिन कोई सुराग न मिल पाया। ऐसे में अवतार चंद ने शनिवार को मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के कुछ घंटे बाद ही पुलिस (Police) ने ट्रक को बरामद करते हुए चोर को काबू किया। डीएसपी हरोली (DSP Haroli) अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद ट्रक को ढूंढ निकाला और चोरी के आरोप में कुठारबीत के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
- Advertisement -