- Advertisement -
नई दिल्ली। केरल के कोल्लम (Kollam) की ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) का एक चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। जिसे जानकार हर कोई हैरान परेशान है। दरअसल गोपा कुमार नामक शख्स ने दावा किया है कि जब वह कार (car) में सफर कर रहा था तो केरल के कोल्लम में पुलिस ने हेलमेट (Helmet) ना पहनने को लेकर उसका 100 रुपए का चालान (challan) काट दिया। कुमार ने इसको लेकर एक फेसबुक पोस्ट लिखा है और चालान भी साझा किया है जो कि 30 अप्रैल 2019 का है। गोपा ने अपने फेसबुक पेज को अपडेट क्या किया कि वह तुरंत सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
गोपा के पोस्ट डालते ही तकरीबन 400 लोगों ने उनककी पोस्ट को शेयर कर दिया। गोपा का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया क्योंकि उन्होंने कार चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था। गोपा ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया है कि वो अपनी Tata Nexon कार में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया। हालांकि, उन्हें रोका क्यों गया इसकी उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं दी है। गोपा कुमार ने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने पर 100 रुपये का चालान दिया। इस चालान में फाइन का कारण No Helmet बताया गया। गोपा कुमार ने अपने रिसिप्ट की कॉपी को फेसबुक वॉल पर भी पोस्ट किया है। बता दें कि कार ड्राइविंग के दौरान हेलमेट पहनने का ऐसा कोई नियम इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट में है ही नहीं।
- Advertisement -