- Advertisement -
फिरदौस/कश्मीर। जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिला के तराल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है, वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद भी शहीद हो गए, जबकि सेना के दो जवान तथा एक सीआरपीएफ सिपाही घायल हुआ है। शहीद पुलिसकर्मी का नाम मंजूर अहमद बताया जा रहा है। बहरहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है।
गौर रहे कि इससे पहले शनिवार को एक मकान में हिजबुल मुजाहिदीन के पांच उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा था। वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के जमा होने के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सुरक्षा बलों ने मकान का आधा हिस्सा गिरा दिया, लेकिन उग्रवादी उन पर गोलियां चलाते रहे। वहीं, पुलवामा में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष के दौरान अज्ञात लोगों ने ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान की सर्विस राइफल छीन ली।
- Advertisement -