- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में शनिवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) व वकीलों (lawyers) के बीच हिंसक झड़प (violent clashes) के बाद वकीलों ने रौद्र रूप धारण कर लिया। घटना के बाद वकीलों का एक झुंड थाने में जा घुसा और वहां मौजूद पुलिसवालों के साथ जमकर मारपीट की। वकीलों द्वारा किए गए इस हमले में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं पुरानी दिल्ली कोतवाली के एसएचओ को 10 टांके आए। एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।
इन वीडियो वकील थाने में घुसकर पुलिसवालों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया गया कि थाने में घुसे वकील इतने ज्यादा आक्रोशित हो गए थे कि उन्हें खुद को लॉकअप में बंद कर जान बचानी पड़ी। वकीलों की भीड़ ने लॉकअप का ताला तोड़ने की कोशिश की। जब ताला तोड़ने में कामयाबी नहीं मिली तो लॉकअप के आगे के हिस्से को आग के हवाले कर दिया। बता दें कि पार्किंग विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद मौके पर गोलीबारी व कई गाड़ियों को आग के हवाले किए जाने की भी खबर है। इस दौरान कवरेज के लिए पहुंचे कुछ पत्रकारों की भी पीट दिया गया। झड़प में एक वकील घायल हुआ है, जिसे सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वकील को गोली लगी है।
- Advertisement -