- Advertisement -
गुरुग्राम। कोरोना संकट के बीच पुलिसकर्मी फ्रंटफुट पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इसी बीच हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम जिले के हजारों पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। अब इस जिले में पुलिसकर्मी 8 घंटे से अधिक ड्यूटी नहीं करेंगे। पुलिस आयुक्त केके राव (KK Rao) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उनका मानना है कि 8 घंटे से अधिक ड्यूटी करने वाला व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी के साथ बेहतर तरीके से न्याय नहीं कर सकता है, खासकर जिसकी ड्यूटी फील्ड में होती है। इस आदेश को गुरुग्राम पुलिस वालों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। सिर्फ 8 घंटे ड्यूट करने का आदेश शुक्रवार से लागू हुआ है। माना जा रहा है कि इसका असर भी थोड़े दिनों में नजर आएगा।
गौर हो कि गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) में केंद्रीकत पैट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। इसके तहत नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कंट्रोल रूम से तय हो रही है। अगले 4 महीनों के दौरान यह व्यवस्था निरंतर लागू रहेगी। इसके तहत यह भी तय कर दिया गया है कि किस पुलिसकर्मी की ड्यूटी किस नाके पर रहेगी। इसका मकसद यह है कि वह पुलिसकर्मी अपने काम में दक्ष हो जाएगा। वैसे भी किसी जगह पर तैनाती के दौरान पुलिसकर्मी वहां के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं, जिससे जिम्मेदारी निभाने में आसानी होती है। बता दें कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण अब शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी लगाएगा। अधिकारियों की मानें तो वह ऐसे कैमरे लगाएगा, जिससे लोगों के चेहरों के पहचान की जा सके। इससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगा।
- Advertisement -