- Advertisement -
नई दिल्ली। पेशी पर फरीदाबाद (Faridabad) (हरियाणा) लाए गए आरोपी को लखनऊ (Lucknow) ले जाते समय लंच के लिए उसके दोस्त के घर लेकर जाने के मामले में 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित (suspended) किया गया है। बताया गया कि ठगी के आरोप में जेल में बंद एबलेज कंपनी के मालिक अनुभव सिन्हा और उसकी पत्नी आयुषी को पेशी के बहाने पुलिस वालों ने नोएडा (Noida) की सैर कराई। इस दौरान कुछ निवेशकों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद आयुषी महिला सिपाहियों के साथ ब्यूटी पॉर्लर में फेसियल कराने पहुंची। आरोपी को यूपी एसटीएफ ने फरवरी 2017 में गिरफ्तार किया था और उस पर पोंज़ी स्कीम के ज़रिए सात लाख लोगों से 3,700 करोड़ की धोखाखड़ी का आरोप है। बताया गया कि पुलिसकर्मी दोनों को लखनऊ लेने जाने की बजाय उनके दोस्तों के पास नोएडा ले गए। शिकायत मिलने पर डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने माना है कि पेशी के बाद पुलिसकर्मियों और आरोपी मित्तल दंपती को ट्रेन से लखनऊ लौटना था, लेकिन लग्जरी कार से नोएडा पहुंच गए।
- Advertisement -