-
Advertisement
Himachal Political Crisis: हिमाचल की सियासत में अब होगा बड़ा धमाका, अदला-बदली में गरमाएगा माहौल
By Election: हिमाचल की सियासत में अब बड़ा खेला शुरू होगा, बदली परिस्थितियों में मोहरे भी बदले जाएंगे। चूंकि कांग्रेस (Congress) के छह बागियों के साथ- साथ तीन निर्दलीयों के बीजेपी में शामिल होने से प्रदेश के नौ हलकों में समीकरण बदल गए हैं। बागियों के हलकों में उपचुनाव का ऐलान हो चुका है जबकि निर्दलीय के हलकों में घोषणा अभी बाकी है। बहरहाल, इन हलकों में बीजेपी-कांग्रेस ने बिसात तो बदल दी है अब मोहरे भी बदल जाएंगे। नौ सीटों पर अब दोनों ही दलों से नए चेहरे चुनावी मैदान में दिख सकते हैं। बात अगर सुजानपुर (Sujanpur) की करें तो कांग्रेस की तरफ से केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर टिकट के संभावित दावेदार हैं। हमीरपुर में कांग्रेस के पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे डॉ पुष्पेंद्र वर्मा का दावा एक बार फिर मजबूत है। सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का नाम ही चर्चा में है। हमीरपुर में बीजेपी की तरफ से पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर, नवीन शर्मा की दावेदारी हो सकती है।
गगरेट में बीजेपी के लिए राजेश ठाकुर चुनौती
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से मनजीत डोगरा, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा और यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के स्थायी सचिव नितिन शर्मा संभावित उम्मीदवारों में हैं। गगरेट में बीजेपी के लिए पार्टी से पूर्व विधायक रहे राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) चुनौती हैं। कांग्रेस की तरफ से राकेश कालिया अभी पार्टी में वापसी तो नहीं हुई है, पर संभावित चेहरा हो सकते हैं। यहां पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने टिकट को लेकर अपने दावेदारी ठोक दी है। कुटलैहड़ में कांग्रेस के टिकट के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देसराज मोदगिल, देशराज गौतम, प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा, रणवीर राणा, बलदेव कुटलैहड़िया, अरुण पटियाल ने भी दावेदारी जताई है।
सुधीर शर्मा के उपचुनाव लड़ने पर संशय
धर्मशाला से सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma from Dharamshala) के उपचुनाव लड़ने पर संशय है। कहा जा रहा है कि सुधीर कांगड़ा.चंबा से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भी हो सकते हैं । सुधीर के विधायक रहते धर्मशाला कांग्रेस में गुटबाजी हावी रही। इसलिए अब सुधीर शर्मा को बीजेपी के असंतुष्ट धड़े को भी एकजुट रखते हुए खुद के चुनाव के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। इसमें धर्मशाला से सांसद किशन कपूर, विशाल नैहरिया और पूर्व प्रत्याशी राकेश चौधरी को साथ लेकर चलना होगा। कांग्रेस में हरभजन चौधरी, देवेंद्र जग्गी और विजय इंद्र करण के नाम ही यहां से उपचुनाव के लिए सामने आ रहे हैं। नालागढ़ में बीजेपी की तरफ से केएल ठाकुर को टिकट मिलना करीब तय है। ऐसे में बीजेपी के लखविंदर राणा के पास विकल्प ये हैं कि कांग्रेस(congress) में लौटे और वहां टिकट का जुगाड़ करें। वैसे नालागढ़ कांग्रेस में पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश महासचिव हरदीप बावा पहले से ही मौजूद हैं।
देहरा में पहला नंबर डॉ राजेश शर्मा का
देहरा से होशियार सिंह का बीजेपी (BJP) के टिकट पर उपचुनाव में उतरना लगभग तय है। यहां 2022 के चुनावों में बीजेपी के प्रत्याशी रहे रमेश धवाला क्या करते हैं ये देखना होगा। कांग्रेस की बात करे तो सबसे पहला नंबर पूर्व में प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा का ही आता है। लाहुल-स्पीति में रवि ठाकुर अगर बीजेपी के प्रत्याशी हुए तो सवाल उठ रहा है कि पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय क्या कांग्रेस में वापसी करेंगे। अगर नहीं करते हैं तो कांग्रेस के टिकट के लिए पूर्व विधायक रघुवीर सिंह ठाकुर समेत लगभग 10 नेता दावेदारी जता चुके हैं।
-अवंतिका खत्री