- Advertisement -
पंजाब व गोवा में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरु हो चुकी है। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। पंजाब में वोटिंग सुबह 8 बजे, जबकि गोवा में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरु हुई। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी पणजी में लाइन में लगकर वोट डाला। वोट डालने के बाद पर्रिकर ने कहा कि इस बार पिछले बार से भी अच्छे परिणाम आएंगे और बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, मैं विशेष रूप से मेरे युवा दोस्तों से मतदान करने के लिए आग्रह करता हूं। उन्होंने पंजाब और गोवा के लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया। गौरतलब है कि पंजाब में जहां शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन सरकार को कांग्रेस और आप से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ही पार्टियां चुनावों में जीत का दावा कर रहे हैं।
- Advertisement -