- Advertisement -
ऊना। पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया था और 12 बजे तक करीब 32 प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके है। जिला की कुल 245 पंचायतों में से पहले चरण में 86 पंचायतों में मतदान हो रहा है। जिसमें 137962 मतदाता वार्ड पंच, प्रधान, उपप्रधान, ब्लॉक समिति और जिला परिषद प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। वही, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी परिवार सहित अपनी गृह ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद में अपने मत का प्रयोग किया। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के साथ ही कोविड नियमों की पालना भी करवाई जा रही है।
- Advertisement -