-
Advertisement
रामपुर के दत्तनगर में ईवीएम को निजी गाड़ी में ले जाने पर पोलिंग पार्टी सस्पेंड
शिमला जिला के रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के तहत दत्तनगर(49) पोलिंग बूथ की पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है। चुनाव आयोग के निर्देशों की अवेहलना करते हुए ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पोलिंग के बाद निजी वाहन में स्ट्रांग रूम रामपुर लाने की कोताही बरतने पर रामपुर के रिटर्निग आफिसर व एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कार्रवाई करते हुए पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी नंबर 146 निजी वाहन में ईवीएम ले जा रही थी, जो चुनाव आयोग के निर्देश का स्पष्ट उल्लंघन है। प्रथम दृष्टया पाया गया कि पार्टी ने उचित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है। इसलिए जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 134 के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए मतदान केंद्र 49-दत्तनगर में तैनात पोलिंग पार्टी नंबर 146 के 6 कर्मियों को तुरंत निलंबित किया जाता है।
जाहिर है रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में गत रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम को ले जाते हुए एक निजी गाड़ी को पकड़ा था। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। कांग्रेस के महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर सोशल मीडिया में भी पोस्ट डाली थी और सवाल उठाए थे।