-
Advertisement
हिमाचल : पानी में रसायन फेंकने पर प्रदूषण विभाग की उद्योग पर बड़ी कार्रवाई, किया सील
परवाणू। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में प्रदूषण विभाग (Pollution Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक उद्योग को सील (Sealed) कर दिया है। प्रदूषण विभाग ने यह कार्रवाई पानी में रसायन गिराने को लेकर की। बता दें कि परवाणू में एक उद्योग हनुकेम पानी में रसायन गिरा दिया। जिससे पानी में झाग बन गया और सारा पानी प्रदूषित हो गया। बताया जा रहा है कि रसायन (Chemicals) इतना अधिक था कि पानी में यह झाग परवाणू से पड़ोसी राज्य के कालका शहर तक पहुंच गया। मामले की जानकारी मिलते ही परवाणू प्रदूषण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उद्योग को रसायन गिराने से रोका और उसे नोटिस (Notice) जारी किया।
यह भी पढ़ें:परवाणू में बरसाती नाले में गिरा दिया केमिकल युक्त पानी
बताया जा रहा है कि यह उद्योग कोरल हेल्थ केयर के नाम से पंजीकृत था जिसे हाल ही में हनुकेम उद्योग (Hanukem Industries) के मालिक ने खरीदा था। इस उद्योग के बेसमेंट में पुराने उद्योग के पड़े केमिकल को कर्मचारी बारिश की आड़ में पानी में बहा रहे थे। जिससे पानी में झाग बन गया। जिसके चलते विभाग को नोटिस जारी किया गया और शुक्रवार को एसडीएम कसौली (SDM Kasauli) धनबीर ठाकुर की अगवाई में पुलिस प्रशासन व प्रदूषण विभाग ने कार्रवाई करते हुए उद्योग के मालिक की मौजूदगी में उसे सील कर दिया। उद्योग पर विभाग ने 90 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। जानकारी देते हुए एसडीएम धनबीर ठाकुर ने बताया कि उद्योग पर प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने पर पहले नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद आज उद्योग को सील कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group