-
Advertisement
पोंटिंग का दावा- वर्ल्ड कप फाइनल की पिच ने टीम इंडिया की कब्र खोद दी
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले (ICC World Cup Final 2023) में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत (Australia Defeated India) के बाद अब निशाने पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Pitch) की पिच है। वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने यह कह कर विवाद को और तूल दे दिया है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फांसने के लिए जो पिच तैयार की थी, उसकी ने टीम इंडिया की कब्र खोद दी।
भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था। भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 240 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। माना जा रहा है कि रिकी पोंटिंग की एक सलाह ने भी मैच को बदलने का काम किया था। पोंटिंग ने इसके बारे में खुद ही खुलासा किया है।
खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र
कमेंट्री कर रहे पोंटिंग ने रविवार को बताया कि मैच से पहले उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से बात (Talk With Players) की थी और पिच के बारे में ज्यादा नहीं सोचने के बारे में कहा था। पोंटिंग ने कहा, ” मैंने खिलाड़ियों से बात की। कुछ खिलाड़ी पिच को लेकर असमंजस में थे, तब मैंने उनसे बात की। मैंने उनसे कहा, “आप पिच के बारे में आप कुछ मत सोचिए, यह क्रिकेट पिच है। 22 गज की इस पिच को लेकर आप ज्यादा मत सोचिए… आप जाएं और अपना बेस्ट क्रिकेट खेलिए, जीत आपकी होगी।”
यह भी पढ़े: 140 करोड़ उम्मीदें टूटीं, आंसुओं के सैलाब में ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड कप
पिच ने भारत को धोखा दिया
पोंटिंग ने कहा कि जो पिच भारत को सपोर्ट करने के लिए बनाई गई थी, उसी पिच ने टीम इंडिया को धोखा दे दिया। पोंटिग ने कहा, “पिच बिल्कुल सबकॉन्टिनेंट (Subcontinent) में जैसी होती है वैसी ही थी। लेकिन इसका संभवतः भारत पर उल्टा असर पड़ा।”