-
Advertisement
Himachal में गरीब परिवारों को मुफ्त चावल के साथ अब काले चने भी मिलेंगे
शिमला। कर्फ्यू के बीच हिमाचल में रह रहे गरीब परिवारों के लिए एक और अच्छी खबर है। इन परिवारों को मुफ्त चावल (Free Rice) के साथ एक किलो काले चने भी मिलेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू के कारण गरीब लोगों के घर में राशन की कमी ना हो, इसके लिए उन्हें खाद्य वस्तुएं दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: First Hand: कोरोना पॉजिटिव युवक टांडा में, थुलेल Quarantine सेंटर से लेने पड़े 65 Samples
गरीब परिवारों (Poor families) को प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल दिए जा रहे हैं, लेकिन काला चना प्रति व्यक्ति नहीं, बल्कि प्रति राशन कार्ड एक किलो दिया जाएगा। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि काला चना के लिए सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया गया है। तीन से चार दिन बाद सप्लाई शुरू हो जाएगी। प्रति कार्ड पर एक किलो दाल दी जाएगी। सरकार की इस मुहिम से संकट की इस घड़ी में गरीब परिवारों को काफी सहारा मिलेगा और कम से कम भूखे पेट सोने की नौबत नहीं आएगी।