- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। लोकसभा चुनाव के चलते इन दिनों हिमाचल में राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है। बीजेपी केंद्र की स्वच्छ भारत मिशन और उज्जवला योजना आदि के नाम पर जनता से वोट मांग रही है। दावा कर रही है कि हर घर शौचालयों का निर्माण किया है व गरीबों को गैस कनेक्शन बांटे हैं। लेकिन, फतेहपुर विधानसभा में एक गरीब परिवार ऐसा भी है, जिसके घर न तो शौचालय बना है और न ही गैस कनेक्शन मिला है।
समाजसेवी संजय शर्मा फतेहपुर विधानसभा के गांव डकेडा में करीब परिवार को मिलने पहुंचे। उन्होंने गरीब परिवार की हालत को देखकर सरकार और प्रशासन को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई गरीब परिवारों के लिए विकासात्मक नीतियां आखिर गरीबों तक कब पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि वह फतेहपुर के डकेडा गांव में रत्न सिंह के गरीब परिवार से मिले। परिवार की चार लड़कियों की पढ़ाई को लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की योजना फेल होती नजर आ रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण नहीं हुआ। उज्जवला योजना के अंतर्गत कोई भी गैस कनेक्शन का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोग गरीब और अंतिम व्यक्ति नहीं है तो क्या स्थानीय विधायक, प्रधान और राजनेता हैं। उन्होंने उक्त परिवार की तीन लड़कियों का फतेहपुर के वरिष्ठ माद्यमिक स्कूल में 11वीं कक्षा में प्रवेश दिलवाया, ताकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम जारी रहे।
- Advertisement -