-
Advertisement
Pornstar पर तय हुए 12 महिलाओं व एक 15-वर्षीय के रेप व यौन उत्पीड़न के आरोप, 250 साल जेल!
नई दिल्ली। अमेरिकी पॉर्न स्टार रॉन जेरेमी (Porn star Ron Jeremy) बड़ी मुसीबत में घिर गए हैं। जिसके कारण अब उन्हें अपनी पूरी जिंदगी जेल में बितानी पड़ सकती है। दरअसल, रॉन जेरेमी (67) पर 12 महिलाओं व एक 15-वर्षीय लड़की के रेप व यौन उत्पीड़न के 20 नए आरोप तय हुए हैं। इससे 2 महीने पहले जेरेमी पर 2014 से 2019 के दौरान महिलाओं के रेप/यौन उत्पीड़न के आरोप तय हुए थे। बताया जा रहा है कि दोषी साबित होने पर जेरेमी को 250 साल तक की जेल हो सकती है। लॉस एंजिल्स डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने कहा कि जेरेमी को सोमवार को इन मामलों में आरोपी बनाया गया।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद HC ने दिए डॉ कफील की रिहाई के आदेश, खारिज किए NSA के तहत लगे आरोप
रॉन जेरेमी (67) एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। जेरेमी सोमवार को कोर्ट में पेश भी हुए थे, हालांकि उन्हें दोषी नहीं पाया गया है। उन्हें पिछले मामलों में भी दोषमुक्त कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं खुद को कोर्ट में बेकसूर साबित होने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। मुझे समर्थन देने के लिए सभी का शुक्रिया।’ जेरेमी पर आरोप है कि उन्होंने साल 2004 में लॉस एंजिल्स में हुई एक पार्टी के दौरान 15 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न किया था। उनपर लगे अधिकतर आरोप वेस्ट हॉलीवुड बार नाम की जगह से जुड़े हैं, जहां वो अक्सर जाते रहे हैं। बता दें कि रॉन जेरेमी पर अगर दोष साबित होता है, तो उन्हें उम्रकैद से लेकर 250 साल तक की सजा हो सकती है। उन्होंने अबतक 2000 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम किया है।