-
Advertisement
मौसम का हालः Himachal सहित इन राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना
कोरोना वायरस ( Corona virus) के कहर के बीच मौसम भी अपने रंग दिखा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल (Himachal) सहित देश के 12 राज्यों में 2 व 3 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही चार मई को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी आंधी और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अंडमान-निकोबार में पांच मई तक भारी बारिश की संभावना है। जाहिर है इन दिनों उत्तर भारत में फसलों की कटाई का दौर चला हुआ है, ऐसे में मौसम के बिगड़ा मिजाज लोगों को परेशन करने वाले हैं। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दो व तीन मई को हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी चल सकती है।
यह भी पढ़ें: Viral: अपने बीमार बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची ये बिल्ली, हैरान हुए Doctor
चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी अंडमान सागर के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक क्षेत्र बन रहा है, जो अगले 24 से 48 घंटे में एक डिप्रेशन में बदल जाएगा।फिलहाल यह म्यांमार और बांग्लादेश की ओर बढ़ता दिख रहा है। उधर पंजाब के कई स्थानों पर आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही है। हिमाचल में आसमान में बादल छाए हुए हैं।