- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) ने आज यहां उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान राजकीय महाविद्यालय संजौली के स्वर्ण जयंती समारोह (Golden Jubilee Celebrations) की अध्यक्षता करते हुए इस कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र से अंग्रेजी और हिंदी में स्नातकोत्तर कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त यहां बीबीए और पीजीडीसीए (PGDCA) पाठयक्रम भी आरंभ किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि जीवन की सफलता मुख्य रूप से योगयता तथा प्रशिक्षित श्रम शक्ति की प्रतिबद्धता पर निर्भर करती है, जिसमें शिक्षा का अह्म योगदान होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।
विद्यार्थियों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए, सीएम ने अध्यापकों से इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरा है जो समाज को खोखला कर रहा है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस महाविद्यालय को सुदृढ़ करने के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जैसे ही छात्रावास के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो जाएगी, इस महाविद्यालय में लड़कियों के लिए छात्रावास का निर्माण कर दिया जाएगा। सीएम ने इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर प्रकाशित स्मारिका और ई-जर्नल का भी विमोचन किया।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और पूर्व छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस महाविद्यालय को प्रदेश का एकमात्र उत्कृष्ट संस्थान होने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के निकले छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना एक अलग स्थान बनाया है। संजौली महाविद्यालय ( Sanjauli College ) के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी मेहता ने इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर एवं अन्य गणमान्यों का स्वागत किया।
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप शर्मा, सचिव कृषि राकेश कंवर जो इस महाविद्यालय से पढ़े हैं, ने इस संस्थान में अपनी स्मृतियों को ताजा किया। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. रविंद्र चौहान ने इस अवसर पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, प्रबंध निदेशक एचपीएसईबीएल जे.पी. काल्टा, महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य, महाविद्यालय के पूर्व अध्यापक और विद्यार्थी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- Advertisement -