- Advertisement -
हमीरपुर। डाक विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने और अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मंडलीय शाखा ने हमीरपुर (Hamirpur) में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। हमीरपुर के मुख्य डाकघर के प्रांगण में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Protest) की गई और केंद्र सरकार से उनकी मांगों को जल्द पुरा करने की गुहार लगाई। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मंडलीय शाखा के प्रधान जगदेव चौधरी के कहा कि केंद्र सरकार से डाक विभाग (Postal Department) में रिक्त पड़े पदों को भरने, सभी डाकघरों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 5 दिन का कार्य सप्ताह किया जाए, नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए, कैजुअल व पार्ट टाइम मजदूरों व कर्मियों को सातवें वित्त आयोग की तरजीह पर वेतन वृद्धि दी जाए आदि मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। जगदेव चौधरी ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
वहीं अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मंडलीय शाखा के सचिव सुरेश बन्याल ने बताया कि आज केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा चलाई गई गलत नीतियों के खिलाफ सांकेतिक धरना किया गया। उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा कोरोना काल में भी लोगों को सेवाए दी गईं, लेकिन सरकार द्वारा डाक कर्मचारियों का डीए (DA) फ्रीज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि डाक कर्मचारियों (Postal workers) को कैजुअल लीव प्रोवाइड नहीं की गई और कर्मचारियों के हितों के विरूद्ध निर्णय लिए गए जिनका वे विरोध करते हैं। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि सरकार उनके द्वारा उठाई गई मांगों को पूरा नहीं करती है तो वे शिमला (Shimla) में जाकर रीजनल स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार उनसे बात करे व उनकी मांगों को पूरा करे, अन्यथा आने वाले समय में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मंडलीय शाखा अनिश्चितकालीन हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
- Advertisement -