-
Advertisement

HRTC बसों पर चिपकाए भिंडरावाले के पोस्टर, बस स्टैंड पर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
Bhindranwale Posters On HRTC Buses: पड़ोसी राज्य पंजाब के बस अड्डों पर खड़ी हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों पर आतंकी भिंडरावाला के पोस्टर (Bhindranwale Posters)चिपकाए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिस में बस अड्डों पर खड़ी एचआरटीसी बसों पर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं ,इतना ही नहीं पोस्टर लगाते समय समर्थक भिंडरावाला और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं।
जाहिर है कुछ दिन पहले कुल्लू ( Kullu) में कुछ युवक बाइक पर आतंकी भिंडरावाला के झंडे व पोस्टर लगा कर आए थे, जिनको स्थानीय लोगों और पुलिस ने हटा दिया था अब एचआरटीसी( HRTC) की बसों ये पोस्टर लगाए जा रहे हैं। कई जगह तो चलती बसों को रोक कर उन पर पोस्टर लगा जा रहे हैं। भिंडरावाला समर्थकों की इस हरकत से चालक दहशत में है।
कुल्लू- मनाली आने वाले पर्य़टक – श्रद्धालु अकसर लोगों से उलझते देखे गए हैं। जिसमें एक शख्स पर इन लोगों ने तलवार से हमला किया था। ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस ने उत्पात मचाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया था। एचआरटीसी की बसों पर आतंकी के पोस्टर लगाए जाने का मामला गंभीर है और सरकार को इस मामले में कार्रवाई करने की जरूरत है।
पंकज शर्मा